लॉस एंजिल्स। गर्भवती रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने अपनी गोद भराई के आगामी एपिसोड में कैमियो करने के लिए अपने प्रेमी रैपर कान्ये वेस्ट को राजी कर लिया है। रडार ऑनलाइन की खबर के मुताबिक 35 वर्षीय वेस्ट रिएलिटी शो ‘कीपिंग अप विथ दि करदाशियां' में शामिल होने से बचते रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया कि 2 जून को होने वाली किम की यह गोद भराई की रस्म टीवी कार्यक्रम ‘कीपिंग अप विथ दि कीपिंग अप विथ दि करदाशियां’ के लिए फिल्माई जाएगी और कान्ये इसमें कतई शामिल होना नहीं चाहते थे। हालांकि किम की खूब मिन्नतों के बाद कायने उनकी इस गोद भराई में कैमियो करने के लिए राजी हो गए हैं। (भाषा)