केएल राहुल ने धोए 19 नवंबर के पाप, आक्रामक पारी खेलकर फैंस को चौंकाया

WD Sports Desk
बुधवार, 5 मार्च 2025 (15:06 IST)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जब 4 विकेटों से हराया तो विजयी शॉट केएल राहुल के बल्ले से आया। कोई 1 दिन पहले यह कहता कि इस मैच का अंत एक छक्के से होगा वह भी केएल राहुल के बल्ले से तो ऑस्ट्रेलियाई ही नहीं शायद ही कोई भारतीय फैन इस पर विश्वास करता।

ALSO READ: जिसे बताया था शमा मोहम्मद ने 'खराब' कप्तान, अब कर रही हैं उन्हीं का गुणगान [VIDEO]

चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में भी उन्होंने एक नाजुक स्थिति से मैच को भारत के पक्ष में किया था। लेकिन वह पारी बांग्लादेश के खिलाफ आई थी, इस कारण लोगों का ध्यान उस पर नहीं गया।बहरहाल इस मैच के बाद तो एक फैन स्टेडियम में घुस आया और उसको गले लगा लिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख