विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल WTC Final में Australia ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक सत्र में ही 6 विकेट चटकाकर पिछले सत्र के उपविजेता India भारत का सपना चकनाचूर करते हुए खिताबी मुकाबला 209 रनों से जीत लिया।
दिन के शुरुआती पांच ओवर धैर्य से खेलने के बाद कोहली को स्कॉट बोलैंड ने छकाया। कोहली इस मौके पर आउट होने से बच गये, लेकिन दो गेंद बाद वह कवर्स में शॉट खेलने की कोशिश स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। कोहली ने 78 गेंद की पारी में सात चौके लगाकर 49 रन का योगदान दिया।
बोलैंड ने इसी ओवर में रवींद्र जडेजा को शून्य रन पर आउट करके भारत की जीत की संभावनाएं लगभग समाप्त कर दीं। भारत के आखिरी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मैच में अपने दूसरे अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैचआउट करवाया। रहाणे ने 108 गेंद पर 48 रन की पारी खेली और उनके विकेट के साथ ही भारत की जीत की संभावनाएं समाप्त हो गयीं।
अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर भी शून्य के स्कोर पर नेथन लायन का शिकार हो गये। ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर श्रीकर भरत को बड़ा शॉट खेलने के लिये उक्साने के लिये सभी फील्डरों को 30 गज़ के दायरे में बुला लिया। ऑस्ट्रेलिया की यह योजना कामयाब हुई लायन ने अपनी ही गेंद पर भरत का कैच लपका, जबकि इससे पहले स्टार्क ने उमेश यादव को विकेटकीपर के हाथों कैचआउट करवाया।दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद शमी ने तीन चौके जड़कर दर्शकों का मनोरंजन किया, लेकिन मोहम्मद सिराज के विकेट के साथ लायन ने भारतीय पारी समाप्त की।