हनीमून पर जाने की है तैयारी तो ये हैं साउथ इंडिया के टॉप हनीमून डेस्टिनेशंस

WD Feature Desk

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (13:47 IST)
Top Honeymoon Destinations in South India: हर कपल की अपने हनीमून को लेकर ख्वाहिश होती है कि उनका यह समय  इतना शानदार रहे कि उसकी रूमानियत ताउम्र कायम रहे।  आइए आपको साउथ इंडिया के ऐसे हनीमून डेस्टिनेशंस से रूबरू कराते हैं, जहां घूमकर कसम से फिल्मों वाली फीलिंग आएगी। 

केरल का एलेप्पी है शानदार
अगर आप अपने पार्टनर के साथ हनीमून पर बेहद रोमांटिक वक्त बिताना चाहते हैं तो केरल का एलेप्पी आपके लिए जन्नत सरीखा साबित होगा।  यहां के शांत पानी में अपने प्राइवेट हाउसबोट से शानदार नजारों से रूबरू होंगे, जो आपको ताउम्र याद रहेंगे।  बोट में कैंडल लाइट डिनर से दिलकश तो कुछ हो ही नहीं सकता।  साथ ही यहां के सनसेट का नज़ारा दिल जीत लेने के लिए काफी है। 

केरल का कुमाराकोम भी है बेहद खास
केरल के कुमाराकोम के अपने लग्जरी लेकसाइड रिजॉर्ट के लिए ख़ासतौर पर प्रसिद्द हैं।  हरियाली से चारों तरफ घिरा हुआ यह इलाका रूमानियत का मज़ा दुगना कर देता है।  इसके अलावा बेहद शांत वेम्बानाद झील में बोट राइड का मजा ही अलग होता है।

केरल का मुन्नार है दिल मोहने वाला
केरल में खूबसूरत इलाकों की कमी नहीं है।  इस लिस्ट में केरल के मुन्नार का नाम बहुत ऊपर आता है।  यह इलाका रोलिंग हिल्स, टी गार्डंस के साथ-साथ अपने शांत माहौल से आपका दिल जीत लेगा।  यहां अपने पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
ALSO READ: पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, नेचर के साथ रोमांस का मजा
 
कर्नाटक का कुर्ग भी है लाजवाब
पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताना चाहते हैं तो आप कर्नाटक के कुर्ग का रुख भी कर सकते हैं।  यहां के बागों में बने बंगले सुकून के पल मुहैया कराते हैं।  वहीं, कॉफी के बागानों के टूर तो दिल ही जीत लेते हैं। 

तमिलनाडु के ऊटी की खूबसूरती है बेजोड़
ऊटी लेक में पार्टनर के साथ रोमांटिक बोट राइड ताउम्र याद रहने वाले पल साबित होंगे।  इसके अलावा ऊटी के बॉटैनिकल गार्डन में घूमना तो बेहद दिलकश होता है।  वहीं, नीलगिरी माउंटेन रेलवे की ट्रेनों की सैर तो जरूर करनी चाहिए, जो हमेशा यादगार रहेगी।

पुडुचेरी भी बेहद खूबसूरत
अपने पार्टनर के साथ पुडुचेरी का प्रोमेनैड बीच अलहदा खूबसूरती से रूबरू कराता है।  फ्रेंच कल्चर से सजे पुडुचेरी में आप एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं और हनीमून की यादें आपके लिए ताउम्र ताजा रहेंगी। 
 



वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी