Chanakya Niti 2024: आचार्य चाणक्य ने अपने समय में नीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र और कामशास्त्र सहित कई अन्य विषयों पर भी पुस्तकें लिखी हैं। उनकी नीति आज भी प्रासंगिक मानी जाती है। चाणक्य के अनुसार 7 ऐसा लोग हैं जिन्हें नींद से जगाना सही नहीं होता है। हो सकता है कि ऐसा करके आप मुसीबत मौल ले रहे हो या कोई पाप कर रहे हो। आओ जानते हैं कि वे कौनसे 7 लोग हैं।
अहिं नृपं च शार्दूलं किटिं च बालकं तथा ।
परश्वानं च मुर्खं च सप्त सुप्तान् बोधयेत् ।।- (9/7/- 255 चाणक्य नीति)
अर्थात सांप, राजा, शेर, बालक, दूसरे का कुत्ता, मूर्ख और डंक वालेव वाला जीव इन 7 लोगों को सोते हुए नींद से कभी नहीं उठाना चाहिए। अन्यथा यह आपके लिए बहुत बड़ा खतरा बन जाएंगे। चाणक्य नीति के अनुसार इन 7 लोगों को यदि नींद से उठा दिया तो आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।ALSO READ: Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार इन लोगों के यहां का भोजन करने से लगता है पाप
रङ्कं करोति राजानं राजानं रङ्कमेव च ।
धनिनं निर्धनं चैव निर्धनं धनिनं विधिः ॥ २५४ ॥
अहिं नृपं च शार्दूलं किटिं च बालकं तथा ।
परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान् न बोधयेत् ॥ २५५ ॥
विद्यार्थी सेवकः पान्थः क्षुधार्तो भयकातरः ।
भाण्डारी प्रतिहारी च सप्त सुप्तान् प्रंबोधयेत् ॥ २५६ ॥
2. नींद में सो रहे शेर को किसी भी तरह से न जगाए। कई लोग सोए शेर को देखकर डर के मारे चीखने लगते हैं या वहां से इस तरह से भागने लगते हैं कि उनके शोर से ही शेर जाग जाता है। यदि शेर नींद से जाग गया तो हो सकता है कि वह आपके ऊपर सीधे जान लेवा हमला कर दे।
4. छोटा बच्चा यदि घर में सो रहा है तो उसे नहीं जगाना चाहिए। यदि वो नींद से जागेगा तो बिना वजह रोने लगेगा और शोरगुल मचाएगा। फिर उसे चुप करना आपके लिए चुनौती बन जाएगा।
5. किसी दूसरे के कुत्ते को नींद से सोते हुए जगाना घातक हो सकता है क्योंकि वह आपका नहीं जानता है तो क्रोध में आकर वो आपको एकदम से काटने दौड़ेगा। इसलिए हिंसक जीव को कभी भी सोते हुए जगाना नहीं चाहिए।ALSO READ: चाणक्य के अनुसार करोड़पतियों को भी कंगाल बना देती हैं ये 5 गलतियां
6. मुर्ख प्राणी को सोत समय जगाने से आपकी समस्या और भी बढ़ेगी क्योंकि मुर्ख बिना सोचे-समझे आपसे झगड़ा कर बैठेगा। इसलिए ऐसे लोगो को भी नींद से कभी नहीं जगाना चाहिए भले ही कितना जरूरी क्यों न हो।
7. किसी डंक मारने वाले कीड़े या हिंसक जीव-जंतुओं को कभी भी सोते हुए नींद से उठाने की गलती नहीं करनी चाहिए। इनका अचानक से जागना जान जोखिम में डालने जैसा है क्योंकि ऐसे जीव अचानक से हमला करते हैं। इसके हमले से आप बच नहीं सकते। आपको कुछ समझ में आएगी तब तक तो ये आपको काट लेंगे।ALSO READ: Chanakya niti : चाणक्य के अनुसार इन 6 कारणों से व्यक्ति जल्दी हो जाता है बूढ़ा