गौरतलब है कि इंदौर, सूबे में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां महामारी के मरीजों की संख्या चरम स्तर पर पहुंच जाने से अस्पतालों के बिस्तरों, रेमडेसिविर दवा और मेडिकल ऑक्सीजन की बड़ी कमी महसूस की जा रही है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,549 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,069 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। (भाषा)