लेखा परीक्षा आयुक्तालय में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन

मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (18:48 IST)
इंदौर। लेखा परीक्षा आयुक्तालय (सीजीएसटी) में हिन्दी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी पत्रिका 'वीणा' के प्रबंध संपादक, कवि एवं लेखक हरेराम वाजपेयी ने कहा कि हिन्दी पूर्ण रूप से वैज्ञानिक भाषा है और इसका शब्दकोष भी बहुत बड़ा है। 
 
उन्होंने कहा कि हिन्दी में चाचा और मामा बोलते ही समझ में आ जाता है कि किसके बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अंग्रेजी में इनके लिए एक ही शब्द है अंकल, जो भ्रम ही पैदा करता है। 
 
इस अवसर पर वाजपेयी ने विजयी प्रतियोगियों को नकद एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मनीष खत्री, द्वितीय प्रियंका गुप्ता एवं तृतीय कुमार शिवम रहे। सामान्य ज्ञान प्रति‍योगिता में भूपेन्द्र परमार प्रथम, धनंजयसिंह द्वितीय एवं निर्भय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह हिन्दी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता में सृष्टि चौधरी प्रथम, सुनीता शर्मा द्वितीय एवं मनीष ख‍त्री तृतीय रहे। 
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त मनीष कुमार जायसवाल ने की। उन्होंने आयुक्तालय में हिन्दी में हो रहे कामकाज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने इसी वर्ष हिन्दी पत्रिका 'अभिनंदन' की भी शुरुआत की है। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सहायक निदेशक एवं अधीक्षक शरद कुमार शर्मा ने किया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी