सोना फिर चढ़ा, चांदी भी उछली, जानिए क्‍या रहे भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 मई 2025 (00:51 IST)
Gold and Silver Price : विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,080 रुपए बढ़कर 96,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,830 रुपए टूटकर 95,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी। इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 1,600 रुपए बढ़कर 97,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बंद भाव में, चांदी की कीमत 2,500 रुपए घटकर 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई थी।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,830 रुपए टूटकर 95,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 180 रुपए बढ़कर 96,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,930 रुपए घटकर 96,170 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था।
ALSO READ: वायदा बाजार में सोना पहली बार 1 लाख पार, 4 माह में दिया 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने में तेजी आई। इसके अलावा, शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 1,600 रुपए बढ़कर 97,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बंद भाव में, चांदी की कीमत 2,500 रुपए घटकर 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई थी।
 
'अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस' के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्थानीय बाजार बंद थे। बाद में, शाम के सत्र में कारोबार के लिए बाजार खुला था। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 23.10 डॉलर या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 3,262.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर लगातार अस्पष्टता के बीच धारणा स्थिर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई।
ALSO READ: Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब
त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका में व्यापार समझौतों को लेकर जारी बातचीत पर स्पष्टता की कमी और बदलते रुख ने बाजार प्रतिभागियों को सोने में सौदों के कमी की स्थिति को खत्म करने के लिए प्रेरित किया है, जिससे नई तेजी आई है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप सुरक्षित निवेश के प्रति रुचि धीरे-धीरे लौट रही है।
 
ब्रोकरेज कंपनी कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि कमजोर डॉलर के कारण सोने में तेजी आई, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत सहित प्रमुख एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के साथ संभावित समझौतों के संकेत देने और वाहन शुल्क में आंशिक वापसी का संकेत देने के बाद चीन द्वारा नए सिरे से व्यापार वार्ता करने पर विचार किए जाने से लाभ सीमित रहा।
 
शुक्रवार को हाजिर चांदी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 32.49 डॉलर प्रति औंस हो गई। जिंस विश्लेषकों के अनुसार, बाजार प्रतिभागियों को शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिका में उद्योग में नौकरी के आंकड़ों का इंतजार है। आलमंड्ज़ ग्लोबल के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अरोड़ा ने कहा कि पिछले साल से 30 प्रतिशत रिटर्न देने के बावजूद वर्ष 2025 में सोने के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
ALSO READ: भारत में किस जगह मिलता है सबसे सस्ता सोना
घरेलू बाजारों में 22 अप्रैल को सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। अरोड़ा ने सोने के लिए बाजार के दृष्टिकोण के बारे में कहा, वैश्विक तनाव, शुल्क खतरों, अमेरिका में मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं के कारण केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीद के साथ सोने की कीमतें ऊंची रहने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी