शेरिंगवुड स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 15 अगस्त 2024 (12:34 IST)
इंदौर। बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित शेरिंगवुड स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। 
 
कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं, बोले मेरे संग जयहिन्द... ऐ मेरे वतन आबाद रहे तू... समेत कई अन्य गाने प्रस्तुत किए। इसके बाद वेबदुनिया-डायस्पार्क के संस्थापक विनय छजलानी ने झंडावदन किया। कतारबद्ध सुरक्षा गार्डों ने इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
 
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनिता छजलानी, किशोर भुराडिया, दुष्यंत पहारे, शेरिंगवुड स्कूल की टीचर्स और कर्मचारी तथा वेबदुनिया और डायस्पार्क के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी