पति की मौत के शोक में डूबी महिला ने कहा कि इन चारों ने वह काम किया है, जो एक जानवर भी नहीं करता। मुझे बस इसका हिसाब चाहिए और इन लोगों को भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। इन चारों को भी मरना चाहिए। नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर आलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। वे अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा (35) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर से खुश हुए नेता, भारतीय सेना पर जताया गर्व