भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर संस्था संघमित्र एवं जाग्रत युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार समारोह में मौजूद वक्ताओं ने व्यक्त किए। इंदौर की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि शहीदों के बलिदान की वजह से ही हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी काम शुरू किया जाए तो देश के लोग भी साथ चल पड़ते हैं।
इंदौर भाजपा के नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि जब देश के युवाओं में भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप का भाव देशवासियों के दिलों में जाग जाएगा तो भारत परम वैभव को प्राप्त कर लेगा। हम शहादतों को भूलें नहीं बल्कि उसे हृदय में धारण करें और देश को उन्नति के मार्ग पर आगे ले जाएं।
भाजपा नेता उमेश शर्मा ने कहा कि बलिदान की कोई उम्र नहीं होती। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान से हम सब आनंदित और आल्हादित हैं। इन शहीदों ने उस समय जो क्रांति की रांगोली रची थी, उससे भारत का भविष्य तय हो गया था। उन्होंने कहा कि आज नवीन क्रांति की आवश्यकता है ताकि भारत तेरे टुकड़े होंगे... जैसे नारे लगाने वाले उमर खालिद और कन्हैया कुमार जैसे लोगों को प्रतिउत्तर दिया जा सके। दरअसल, भारत को खंड-खंड करने के वीज आज भी देश की धरती में मौजूद हैं।