Indore Weather: इंदौर में मंगलवार को अधिकतम तापमान (maximum temperature) 40 डिग्री के करीब रहा है और रात का तापमान स्थिर है। यहां लगातार चौथी रात न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य ही आंका गया। शहर में दोपहर में पश्चिमी हवा (westerly wind) चली जिससे लू के जैसा अहसास लोगों को महसूस हुआ।