Robbery incident in Indore's PNB: इंदौर में पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की स्कीम 54 स्थित ब्रांच में लूट की वारदात हुई थी। इस वारदात में 6.64 लाख रुपए लूट लिए गए थे। इस मामले के आरोपी अरुण सिंह राठौर (Arun Singh Rathore) को पुलिस ने गुरुवार रात यूपी में एटा के ग्राम खुरई से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी मामा के घर में छुपा हुआ था। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो वह भागने लगा। 5 लोगों की टीम ने 2 किमी पीछा कर उसे खेत में दबोच लिया। हालांकि उसके पास से 45 हजार ही मिले हैं। उसका दावा है कि आधे पैसे पत्नी को देने के बाद वह आधे साथ लेकर निकला था, लेकिन यूपी में उसके साथ ही लूट हो गई।
क्यों की वारदात? : पूछताछ में अरुण ने कबूला कि वह घर की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था और कर्ज के तकादों से परेशान होकर उसने बंदूक उठाई व मोटरसाइकल से बैंक पहुंचा। जाते ही वह चीखा कि 'सब साइड में हो जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।' एक राउंड काउंटर पर किया। रायफल में 5 राउंड लोड थे। लूट के बाद घर पहुंचा। कुछ पैसे घर रखकर झाबुआ टॉवर से शाम 7.30 बजे की बस से आगरा होते हुए वह मैनपुरी चला गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लूट की कहानी बना रहा है। बहन के पति बीमार हैं। संभव है वहां रुपए छोड़े हों।
पीएनबी से गुस्सा था आरोपी : पूछताछ में अरुण ने पुलिस को बताया कि वह पहले ओरिएंटल बैंक में गार्ड था, वहां उसके पास 315 बोर की बंदूक थी। बाद में ओरिएंटल बैंक का पीएनबी में विलय हुआ तो वहां के अफसरों ने 12 बोर की बंदूक नहीं होने का कहकर नौकरी से हटा दिया। इसलिए पीएनबी से गुस्सा था और इस वारदात को अंजाम दे दिया था।