चोरी का माल वेबसाइट पर

सेलि‍ब्रि‍टीज के साथ-साथ अब अपराधी भी अपने कि‍ए गए कारनामों के बारे में खुले आम इंटरनेट पर शेखी बघारते नजर आ रहे हैं।

न्‍यूयॉर्क से मि‍ली खबरों के मुताबि‍क अमेरि‍का में कुछ अपराधी अपने द्वारा कि‍ए गए मर्डर, रेप और डकैती जैसे अपराधों के बारे में फेसबुक, ट्वि‍टर और मायस्‍पेस जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोगों बता रहे हैं। साथ ही लूट की चीजों के फोटो और वीडि‍यो भी शेयर कर रहे हैं। इससे लगता कि‍ अमरीकी पुलि‍स के लि‍ए अपराधि‍यों को पकड़ना और आसान हो जाएगा।

हाल ही में मैनहट्टन के एक चोर जेम्‍स रॉबर्ट ने अपने मायस्‍पेस पेज पर चोरी की गई चीजों के साथ खुद की एक तस्‍वीर सार्वजनि‍क कर दी जि‍ससे वो आसानी से पुलि‍स की गि‍रफ्त में आ गया।

बताया जाता है कि‍ उसने ये चीजें बस स्‍टॉप पर खड़े एक व्‍यक्ति‍ से लूटी थी जि‍समें एक कीमती घड़ी और एक अंगूठी शामि‍ल है। मायस्‍पेस पर चोर का अंगूठी के साथ एक क्‍लोजअप फोटो था जि‍से अंगूठी के मालि‍क ने जासूसों की मदद से पहचान लि‍या और चोर पकड़ा गया।

इतना ही नहीं इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मदद से ड्रग्‍स की स्‍मगलिंग करने वाला एक गि‍रोह भी अमेरि‍का में पकड़ा गया है। (वेबदुनि‍या डेस्‍क)

वेबदुनिया पर पढ़ें