भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अंतरिक्ष में हुआ जीवन का अंकुरण! पीएसएलवी-सी60 पीओईएम-4 के माध्यम से वीएसएससी के सीआरओपीएस प्रयोग में 4 दिन में लोबिया के बीज सफलतापूर्वक अंकुरित हुए। जल्द ही पत्तियां निकलने की उम्मीद है।Life sprouts in space! VSSC's CROPS (Compact Research Module for Orbital Plant Studies) experiment onboard PSLV-C60 POEM-4 successfully sprouted cowpea seeds in 4 days. Leaves expected soon. #ISRO #BiologyInSpace pic.twitter.com/QG7LU7LcRR
— ISRO (@isro) January 4, 2025