जब किसी का ऑपरेशन किया जाता है तो उसे बेहोश कर दिया जाता है। जब कोई क्रिटिकल सर्जरी हो तो और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जब उसकी सर्जरी की जा रही थी तो वो सेक्सोफोन बजा रहा था। जानकार हैरानी होगी कि सर्जरी भी उसकी ब्रेन की थी।
यह मामला इटली की राजधानी रोम का है। दरअसल, यहां रहने वाले एक म्यूजिशियन को ब्रेन ट्यूमर हो गया था। उसके इलाज के लिए उसका ऑपरेशन किया जाना जरूरी था। लेकिन 9 घंटे के ऑपरेशन के दौरान मरीज लगातार जागता रहा। इतना ही नहीं, इस दौरान वह पूरे समय सेक्सोफोन भी बजाता रहा। हालांकि उसकी सर्जरी सफल रही और उसके ब्रेन से ट्यूमर को निकाल दिया गया। जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक न्यूरोसर्जन और अवेक सर्जरी के एक्सपर्ट डॉक्र क्रिश्चियन ब्रोगना ने सीबीएस न्यूज को बताया कि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी के दौरान ये काफी जरूरी था कि वो जगे रहे। दरअसल ऐसे में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को मस्तिष्क के अलग-अलग कामों को देखने का मौका मिल जाता है। मरीज ने पहले बता दिया था कि वो एक म्यूजिशीयन है। फिर डॉक्टरों ने उन्हें सैक्सोफोन बजाने की अनुमति दे दी। Edited: By NavinRangiyal/ PR