दर्दनाक हादसा, पाकिस्तान में मदरसे की छत गिरने से 6 बच्चों की मौत
बुधवार, 3 जून 2020 (18:27 IST)
पेशावर। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले में एक मदरसे की छत गिरने से कम से कम 6 बच्चों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं। मंगलवार को जेर जान कोट क्षेत्र में स्थित मदरसे की छत गिर गई। घटना के समय ये बच्चे पवित्र कुरान का पाठ कर रहे थे।
स्थानीय लोगों ने मलबे से बच्चों को निकालना शुरू किया। घायल बच्चों को अस्पताल भेज रहे एक व्यक्ति की मौत भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गई। (भाषा)