हादसों का दिन, सऊदी अरब में 9 भारतीयों की सड़क दुर्घटना में मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 जनवरी 2025 (17:54 IST)
9 Indians killed in road accident in Saudi Arabia : सऊदी अरब से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जीजान के पास हुए सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत हो गई है। इस हादसे की पुष्टि जेद्दा में भारतीय मिशन ने दी है। साथ ही, बताया कि मृतकों के परिवारों के संपर्क में है और सहायता प्रदान करने के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।
<

"We deeply mourn the tragic loss of Indian lives in this road accident. The Consulate General of India Jeddah, and the Embassy are extending all possible help to the families of the deceased and are monitoring the health of those injured," posts India in Saudi Arabia… pic.twitter.com/BSKHqrBADh

— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025 >
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सऊदी अरब के जीजान के पास हुए सड़क हादसे में नौ भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा दु:ख जताया है। एक पोस्ट में उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूरी सहायता की पेशकश कर रहा है और अधिकारियों और परिवारों से संपर्क बनाए हुए है।