<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
आपने हमारी मदद नहीं की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस बात की जैसे ही जानकारी मिलीं वे एक्शन में आई और उन्होंने अदनान सामी से बात की। अदनान सामी के ट्वीट करने के बाद ही राज्य गृह मंत्री किरण रिजेजू ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, मैं क्षमा चाहूंगा कि आपको ऐसा सुनना पड़ा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आपके इस मामले को देख रही हैं और आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।
अदनान ने ट्वीट में कहा कि कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने मेरे स्टाफ को परेशान किया। उन्हें इंडियन डॉग्स कहा गया और इसमें बारे में जब आपसे संपर्क किया तो आपने कुछ नहीं कहा। कुवैतियों की इस तरह से घमंड से व्यवहार की हिम्मत कैसे हुई। गौरतलब है कि अदनान सामी अपनी टीम के साथ शो के सिलसिले में कुवैत गए थे। उन्होंने कुवैत से फोटो भी ट्वीट किए थे।