अडाणी ग्रुप के बाद अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के निशाने पर टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) आ गई है। हिंडनबर्ग ने अमेरिकी कंपनी ब्लॉक इंक के खिलाफ 23 मार्च को एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की अगुवाई वाले मोबाइल पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा दिया। कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने की लागत को काफी कम करके बताया है।