अमेरिका के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है पाकिस्तान

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (17:05 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उनका देश अमेरिका के साथ आपसी सम्मान पर आधारित अच्छे रिश्ते चाहता है। यह बात उन्होंने मंगलवार को रेडियो पाकिस्तान को दिए एक साक्षात्कार में कही। 
 
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादी तत्‍वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें