America warns Pakistan about business with Iran : अमेरिका (America) के एक अधिकारी ने वॉशिंगटन (Washington) में मंगलवार को कहा कि ईरान (Iran) के साथ कारोबार करने की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के जोखिम की भी जानकारी होनी चाहिए। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने ईरान के राष्ट्रपति की पाकिस्तान (Pakistan) की यात्रा के बारे में किए गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।
पाकिस्तान को दिया संकेत : उन्होंने कहा कि मैं व्यापक तौर पर यह कहना चाहता हूं कि हम ईरान के साथ कारोबार की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधों के संभावित जोखिम के बारे में सजग रहने की सलाह देते हैं। पाकिस्तान सरकार को अपनी विदेश नीति के बारे में बेहतर पता होगा।
चीन की 3 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध : ईरान के राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान पाकिस्तान और ईरान ने 8 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने पर भी सहमत हुए। इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में उसकी मदद करने वालों पर प्रतिबंध लगाया जिसमें चीन की 3 कंपनियां भी शामिल हैं।
पटेल ने कहा कि प्रतिबंध इसलिए लगाए गए, क्योंकि ये ऐसी संस्थाएं हैं, जो सामूहिक विनाश के हथियारों के उत्पादन और उनके प्रसार को बढ़ावा दे रही थीं। ये बेलारूस में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से जुड़ी कंपनियां हैं और हमने देखा है कि इन्होंने किस प्रकार से पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जरूरी घटक और अन्य सामान मुहैया कराए।
एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने कहा कि अमेरिका के पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध है। राइडर ने कहा कि वह क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुरक्षा भागीदार है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)