थेम्स नदी के किनारे बाबा रामदेव ने बहाई योग की गंगा

Webdunia
शनिवार, 23 जून 2018 (17:12 IST)
लंदन। लंदन के थेम्स नदी के किनारे आज योग 'गंगा' बही। लंदन के ओलंपिया वेस्ट इंडोर स्टेडियम में योग गुरु स्वामी रामदेव ने 'योग की गंगा' बहाई जिसमें कम से कम 2 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
 
 
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस योग शिविर में देश, धर्म और मूल्यों की सीमा लांघकर लोगों ने हिस्सा लिया। 
यह शिविर 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का हिस्सा है।
 
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन के अधीन आने वाले देश कॉमनवेल्थ कंट्री कहलाते थे। कहावत है 'स्वास्थ्य ही धन है' और आज स्वास्थ्य के मामले में योग पूरी दुनिया के लिए 'कॉमन वेल्थ' हो गया है। जाने-माने मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ने स्वामी रामदेव के साथ मंच से ही योगाभ्यास किया।
 
इससे पहले शुक्रवार देर शाम एक कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि लदंन में भी अपने कुछ उत्पादों के लिए उत्पादन इकाई स्थापित करेगी। उन्होंने यूनीवार्ता संवाददाता के सवाल पर कहा कि लंदन ही नहीं, बल्कि यूरोप से कई प्रस्ताव मिले हैं और इस वर्ष के अंत तक एक उत्पादन इकाई लगाने पर विचार किया जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख