इसराइल चुनाव : बहुमत से चूके बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (20:45 IST)
तेल अवीव। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस वर्ष देश में तीसरी बार हुए संसदीय चुनाव में भी बहुमत हासिल करने से चूक गए हैं, लेकिन वे रिकॉर्ड 5वीं बार प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 120 सदस्यीय संसद में 58 सीटें मिली हैं।
ALSO READ: बेंजामिन नेतन्याहू का फिर पीएम बनने का सपना हो सकता है चकनाचूर, भारत की भी चुनाव पर नजर
गुरुवार को 99 फीसदी मतों की गिनती के साथ यह स्पष्ट हो गया कि इसराइल में 1 ही वर्ष में तीसरी बार हुए संसदीय चुनाव से देश में जारी राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने में मदद नहीं मिली।
 
नेतन्याहू ने चुनाव नतीजे आने के बाद यह स्वीकार किया कि फिलहाल नई सरकार बनाने के लिए उनके पास संसद में पर्याप्त बहुमत नहीं है और देश ने यही तय किया है। जनता ने राष्ट्र के इतिहास में प्रधानमंत्री पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार से मुझे अधिक वोट दिया है।
 
चुनावों के बाद हुए एग्जिट पोल में नेतन्याहू और उनके सहयोगी दलों को स्पष्ट बहुमत मिला था। इसके बाद नेतन्याहू ने 'बड़ी जीत' के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया था लेकिन बुधवार तक चीजें बदल गईं और परिणाम ऐसा नहीं आया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख