एच-1बी वीजा के बारे में : यह एक गैर-आप्रवासी वीजा है। अमेरिकी कंपनियां इस वीजा के आधार पर विदेशी कामगारों को नौकरी देती हैं। यूएससीआइएस के माध्यम से डीएचएस के पास कानूनी रूप से प्रतिवर्ष 65 हजार एच-1बी वीजा जारी करने का अधिकार है। इसके अलावा उच्च डिग्री वाले आवेदकों को अतिरिक्त 20 हजार वीजा प्रदान किया जाता है।