जो बिडेन ने अपने दस्तावेजों में कमला हैरिस के लिए लिखा 'प्रतिभाशाली'

Webdunia
बुधवार, 29 जुलाई 2020 (14:11 IST)
विलमिंगटन (अमेरिका)। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बिडेन उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद के बारे में मंगलवार को भी चुप्पी साधे रहे। हालांकि एक उम्मीदवार को लेकर वे खुलकर बोलने को तैयार थे और यह उम्मीदवार हैं कमला हैरिस।
ALSO READ: ऑनलाइन कार्यक्रम में जो बिडेन ने ट्रंप को बताया देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति
मंगलवार को बातचीत के दौरान बिडेन के पास जो दस्तावेज थे, वे एपी की तस्वीर में कैद हो गए। इनमें हैरिस का नाम शीर्ष की ओर लाया गया था और फिर 5 बिंदु लिखे गए थे। इनमें लिखा था, 'द्वेष मत पालो, मेरे और जिल के साथ प्रचार करो, प्रतिभाशाली, अभियान में मददगार तथा उनके (महिला) प्रति सम्मान।'
 
बिडेन सार्वजनिक तौर पर भी पहले कई बार हैरिस की प्रशंसा कर चुके हैं। लेकिन अब यह राय इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि पोलिटिको ने हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें बताया था कि बिडेन के करीबी मित्र तथा उपराष्ट्रपति पुनरीक्षण समिति के सह अध्यक्ष सीनेटर क्रिस डोड हैरिस के सख्त भाषण देने को लेकर चिंतित हैं और इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि हैरिस ने इसके लिए अफसोस भी नहीं जताया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख