अदालत ने बांग्लादेश सरकार को आदेश दिया है कि सर्टिफिकेट पर वर्जिन शब्द की जगह अविवाहित शब्द इस्तेमाल हो। नए नियमों के अनुसार, दूल्हे को भी अब बताना होगा कि वह अनमैरेड, तलाकशुदा या विधुर है। उल्लेखनीय है कि यहां निकाह के वक्त सर्टिफिकेट में महिलाओं को अपना स्टेटस चुनना होता है जिसमें तीन विकल्प- कुंवारी, तलाकशुदा और विधवा है। पहले पुरुषों के लिए यह बाध्यता नहीं थी।
मुस्लिम मैरेज रजिस्ट्रार मोहम्मद अली अकबर ने भी इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि ढाका में मैंने कई शादियां कराई। मुझसे अकसर यह सवाल किया जाता है कि पुरुष अपने स्टेटस का खुलासा नहीं करते लेकिन महिलाओं को अपना स्टेटस बताना जरूरी है। हमेशा मेरा यही जवाब होता है कि यह मेरे हाथ की बात नहीं। अब मुझसे यह सवाल नहीं पूछा जाएगा।