बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने तलाक को दिया अंतिम रूप, 27 साल की शादी का हुआ अंत

मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (23:34 IST)
प्रमुख बिंदु
सिएटल (अमेरिका)। बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने तलाक को अंतिम रूप दे दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने मई में घोषणा की थी कि वे अपनी 27 साल की शादी को समाप्त कर रहे हैं। किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ने तलाक के आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर कर दिया। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक अदालत के दस्तावेज में इसका ब्योरा नहीं है कि उन्होंने संपत्ति का बंटवारा किस तरह किया है?

ALSO READ: महाराष्ट्र सरकार की बाढ़ पीड़ितों व मरम्मत कार्यों के लिए 11,500 करोड़ के पैकेज की घोषणा
 
बिल गेट्स पूर्व में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे और उनकी संपत्ति लगभग 150 अरब डॉलर आंकी गई है। वर्ष 1987 में माइक्रोसॉफ्ट में एक उत्पाद प्रबंधक के रूप में मेलिंडा ने काम करना शुरू किया जिसके बाद उनकी मुलाकात हुई। दोनों की शादी 1994 में हवाई में हुई थी। सिएटल स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी संगठन है। दोनों ने कहा है कि वे अपने फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष के रूप में साथ काम करना जारी रखेंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी