अधिकारियों ने बताया कि कबायली जिले औरकजई के कलाया इलाके में शिया इमामबाड़े के पास जुमा बाजार में एक बाइक में विस्फोटक लगाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक जिस समय विस्फोट हुआ, वहां लोग गर्म कपड़े खरीद रहे थे।
उन्होंने ट्वीट किया कि इस बारे में किसी के मन में संशय नहीं होना चाहिए कि हम आतंकवादियों को कुचल देंगे। मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने हमले के लिए अफगानिस्तान में अमेरिका की विफलता को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को ऐसी और घटनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस तरह के हमले अकसर तालिबान आतंकवादी करते रहे हैं। (भाषा)