बोनस की यह रकम नकदी में दी गई। कर्मचारी ये रकम बड़े थैलों में भरकर ले गए। कंपनी की स्टील यूनिट में करीब 5 हजार कर्मचारी हैं। फांगदा की सेल्स से सालाना आय 82,000 करोड़ रुपए है। पिछले 7 साल में कंपनी 1,630 करोड़ रु. बोनस दे चुकी है। हरेक को करीब 3.50 लाख रुपए नकदी मिले। बोनस में बांटी गई रकम का वजन करीब 2 टन से भी ज्यादा था।