लंदन। ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को भारत सहित दुनियाभर के शीर्ष वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और गणितज्ञों को आकर्षित करने के लिए असीमित संख्या में त्वरित गति से वीजा देने के प्रस्ताव की घोषणा की।
'ग्लोबल टैलेंट वीजा' की योजना अगले महीने से लागू होने की उम्मीद है। इसके तहत विश्वभर में ब्रिटेन आने वाले योग्य लोगों की संख्या की कोई सीमा तय नहीं होगी और यह वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को यहा बसाने के लिए एक त्वरित मार्ग प्रदान करेगा।
वीजा परिवर्तन के लिए आव्रजन नियम इस गुरुवार को निर्धारित किए जाएंगे और 20 फरवरी को लागू होंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया था कि ब्रिटेन वैज्ञानिकों को आकर्षित करने वाली जगह बनेगा जिसके बाद यह घोषणा की गई है।