चीन ने कहा- भारत को सबक सीखना चाहिए

बुधवार, 30 अगस्त 2017 (16:05 IST)
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने बुधवार को कहा कि डोकलाम में भारत और चीन के बीच 73 दिन से चला आ रहा गतिरोध भारत द्वारा सैनिक हटाए जाने के बाद समाप्त हुआ और नई दिल्ली को इससे सबक सीखना चाहिए तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना चाहिए।
 
भारत और चीन ने सोमवार को डोकलाम में क्षेत्र से अपने-अपने सैनिक हटाकर गतिरोध समाप्त कर दिया था। यह घटनाक्रम अगले हफ्ते ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन की यात्रा पर जाने से पहले हुआ।
 
वांग ने यहां मीडिया से कहा कि भारतीय सैनिकों की अवैध घुसपैठ का मामला सुलझा लिया गया है। वे चीनी मीडिया में आई इन खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि भारत ने मामले के समाधान पर पहुंचने के बाद अपने सैनिक हटा लिए जिससे कि चीन अपना चेहरा बचा सके।
 
उन्होंने कहा कि मीडिया अपने कयास लगा सकता है और रिपोर्ट लिख सकता है, लेकिन चीन सरकार के पास मौजूद आधिकारिक सूचना के अनुसार भारतीय सैनिक 28 अगस्त को दोपहर बाद क्षेत्र से हट गए जिससे गतिरोध खत्म हो गया। 
 
उन्होंने कहा कि यह मूल तथ्य है, हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस घटना से सबक सीखेगा और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकेगा। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणियों पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें