हालांकि, एपल ने बयान में कहा कि उन्हें कभी कोई संदिग्ध चिप नहीं मिली। न ही कभी हार्डवेयर से छेड़छाड़ या सर्वर में गड़बड़ी की जानकारी मिली। अमेजन ने कहा कि हमें कभी कंपनी के सिस्टम के सुपरमाइक्रो मदरबोर्ड या हार्डवेयर में कोई संदिग्ध चिप नहीं मिली। चीन ने भी इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है।