वाशिंगटन। चीन ने दक्षिण चीन सागर की तीन बाहरी चौकियों पर सतह से सतह पर मार करने वाली और एंटी शिप क्रूज मिसाइल तैनान कर दी हैं।
अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट के सूत्रों का हवाला देते हुए अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनबीसी ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम और ताइवान जैसे कई एशियाई देशों के दावे किए गए क्षेत्रों में चीन द्वारा विवादित द्वीपों पर मिसाइल की पहली तैनाती है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। यह खुफिया विभाग का विषय है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय चीन की बाहरी चौकियों में सैन्य उपकरणों की तैनाती का विरोध करता रहा है।'
चीन ने मिसाइल तैनाती का जिक्र किए बिना कहा कि विवादित द्वीपों पर उसकी सैन्य गतिविधियां महज रक्षात्मक है और वह अपने अधिकार क्षेत्र में जो चाहे कर सकता है। (भाषा)