पूर्व चीनी राजनयिक दाई बिंगुओ ने एक साक्षात्कार में यह सुझाव दिया। बिंगुओ ने कहा कि अगर भारत पूर्वी सीमा पर चीन की चिंताओं का ख्याल रखता है तो बदले में चीन कहीं ओर भारत की चिंताओं के बारे में जरूर काम करेगा। उन्होंने कहा कि सीमा को लेकर विवाद अभी तक जारी रहने का बड़ा कारण यह है कि चीन की वाजिब मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया।