उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण, चीन से निराश हुए ट्रंप

रविवार, 30 जुलाई 2017 (07:58 IST)
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा शुक्रवार रात किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वह चीन से काफी निराश हैं और चीन ने उत्तर कोरिया के संबंध में अमेरिका के लिए कुछ नहीं किया।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं। हमारे पूर्ववर्ती नेताओं ने चीन के साथ एक वर्ष में बिलियन डॉलर का व्यापार किया लेकिन चीन ने उत्तर कोरिया मुद्दे पर केवल बातचीत के अलावा हमारे लिए कुछ नहीं किया। हम इसे ऐसे हीं चलने नहीं देंगे। चीन आसानी से इस समस्या को सुलझा सकता था।'
 
वहीं इससे पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसने एक और इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है जिसके बाद वह अब पूरे अमेरिका पर कहीं भी हमला कर सकता है।
 
उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोन उन की देखरेख में शुक्रवार आधी रात को मिसाइल परीक्षण किया गया और उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका उत्तर कोरिया पर हमला करने की कोशिश करता है तो अमेरिका भी अब सुरक्षित नहीं रहेगा।
 
केसीएनए के मुताबिक, 'उत्तर कोरियाई नेता ने कहा कि मिसाइल परीक्षण से साबित हो गया कि यह आईसीबीएम श्रेणी का है और इसे कहीं भी कभी भी किसी भी क्षेत्र से लांच किया जा सकता है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि पूरा अमेरिका हमारी मिसाइल की जद में है।
 
उल्लेखनीय है कि चीन ने उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का सम्मान करने की मांग करते हुए कहा था कि वह ऐसे कदम न उठाए जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़े। चीन ने उम्मीद जताई कि इस मामले से जुड़े सभी पक्ष सावधानी से काम करेंगे ताकि स्थिति को और खराब होने से रोका जाए। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें