mysterious drone in America: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देने वाले रहस्यमयी ड्रोन (mysterious drone) को मार गिराने का निर्देश दिया है। रहस्यमयी ड्रोन सबसे पहले न्यू जर्सी (New Jersey) में देखे गए थे लेकिन उसके बाद से अब इस प्रकार के ड्रोन अन्य स्थानों पर भी दिखाई देने लगे हैं।
एफबीआई जांच कर रही : व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं तथा यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये ड्रोन कहां से आ रहे हैं? किर्बी ने कहा कि अमेरिका का तटरक्षक बल न्यूजर्सी को सहयोग दे रहा। महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन दिखाई देने की कोई सूचना नहीं है।(भाषा)