फ्लोरिडा में एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, इसका मतलब पूरे कारोबार से हो सकता है। इस कदम से दोनों देशों के आर्थिक हालात प्रभावित हो सकते हैं। ट्रंप ने कहा, हम इसे लंबे समय के लिए बंद करेंगे।
अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप मैक्सिको से अवैध आव्रजन को रोकने के लिए पिछले दो साल से ज्यादा समय से मै क्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का वादा करते आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसके लिए धन मुहैया कराने के खिलाफ है।