हनोई में इस सप्ताह होने वाली शिखर वार्ता के लिए अपने प्रस्थान की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए चीन और रूस की प्रशंसा की। हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष किम के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं।
राष्ट्राध्यक्ष किम शायद इस बात को किसी और से बेहतर समझते हैं कि परमाणु हथियारों के बिना उनका देश तेजी से दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्तियों में से एक बन सकता है। अपनी जगह और वहां के लोगों के कारण, किसी भी अन्य राष्ट्र की तुलना में उत्तर कोरिया में तेजी से विकास करने की अधिक संभावना है।