रूस यूक्रेन युद्ध समाप्त करने और पुतिन से बातचीत को लेकर क्या बोले ट्रंप?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 17 मार्च 2025 (12:09 IST)
Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वे यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की कोशिश के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मंगलवार को बात करेंगे। अमेरिकी नेता ने रविवार शाम को 'एयरफोर्स वन' (अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान) के जरिए फ्लोरिडा से वॉशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी।ALSO READ: 24 घंटे में खत्म नहीं हुआ रूस यूक्रेन युद्ध, वादे पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
 
मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा : ट्रंप ने कहा कि हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। रूस ने करीब 3 साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था।ALSO READ: Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब
 
भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा : ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे। ट्रंप ने इसे कुछ संपत्तियों को विभाजित करने के रूप में वर्णित किया।ALSO READ: कांग्रेस ने पॉडकास्ट साक्षात्कार को लेकर मोदी पर साधा निशाना, कहा- ट्रंप के सुर में सुर मिला रहे हैं प्रधानमंत्री
 
उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए हाल में मॉस्को का दौरा किया था और उन्होंने रविवार को कहा था कि ट्रंप और पुतिन के बीच शीघ्र ही बातचीत हो सकती है। ट्रंप ने 'एयरफोर्स वन' में पत्रकारों से कहा कि हाल में शेयर बाजार में उथल-पुथल और आर्थिक प्रभाव को लेकर चिंता के बावजूद वे 2 अप्रैल को शुल्क लगाने की अपनी योजना को आगे बढ़ाएंगे।(भाषा)ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी