Earthquake : तिब्बत में भूकंप से दहली धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता...

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (09:19 IST)
शिजांग। पापुआ न्यू गिनी के मोरेसबी और तिब्बत के शिजांग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत में भूकंप रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर है।

खबरों के अनुसार, शिजांग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।वहीं इससे पूर्व पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई है।

प्रशासन की तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इससे पूर्व रविवार की सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई थी।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख