सोनी ने बताया कि प्रेम सिंह ने ही चाराबंडे के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि प्रेम सिंह की मां सुंदर बाई का धरमपुरी के नर्मदा तट स्थित मकान वर्ष 2002 में सरदार सरोवर बांध परियोजना की डूब में आ गया था। इसके बदले उसे एनवीडीए ने धरमपुरी में अन्य जगह पर भूखंड आवंटित किया था।