लंदन। हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि लाखों लोग अब भी संवेदनशील अकाउंट्स पर आसानी से याद रखने वाले पासवर्ड जैसे कि '123456' और 'क्वर्टी' का इस्तेमाल कर रहे हैं। की-बोर्ड में अक्षरों की पहली पंक्ति में एकसाथ लिखे 5 अक्षर (क्यू, डब्ल्यू, ई, आर, टी) 'क्वर्टी' शब्द बनाते हैं।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार पासवर्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले आम नाम हैं एश्ले। इसके बाद माइकल, डेनियल, जेसिका और चार्ली नाम पाए गए। एनसीएससी के तकनीक निदेशक इयान लेवी ने कहा कि जो लोग जाने पहचाने शब्दों या नामों वाले पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, उनके अकाउंट्स हैक होने का खतरा ज्यादा रहता है। (भाषा)