‘फेक न्यूज’ को शब्दकोश ने ‘समाचार रिपोर्टिंग की आड़ में दी जाने वाले गलत और अकसर सनसनी से भरी सूचना’ के तौर पर परिभाषित किया है। इसने ‘ब्रेक्जिट’ को पीछे छोड़ दिया, जो पिछले साल सबसे प्रचलित शब्द था। जून 2016 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के संदर्भ में जनमत देने के बाद यह सबसे प्रचलित शब्द बन गया था।
कॉलिन्स में भाषा सामग्री की प्रमुख हेलेन न्यूजटेड ने कहा, ‘‘फेक न्यूज, चाहें वह किसी बयान में तथ्य के तौर पर या किसी आरोप में प्रयोग हुआ हो लेकिन इस साल वह अपरिहार्य रहा है। इसने समाचार रिपोर्टिंग में समाज के विश्वास को कम करने में अपनी भूमिका निभायी है।’’
लेकिन अकेले ट्रंप इसका उपयोग करने वाले शख्स नहीं हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे और विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन भी इसका उपयोग अपने भाषणों में करते रहे है। ‘फेक न्यूज’ के अलावा 2017 में ‘जेंडरफ्लूइड’, ‘फिजेट स्पिनर’, ‘गिग इकोनॉमी’, ‘एंटिफा’ और ‘इको-चैंबर’ इत्यादि प्रचलित शब्द रहे हैं। (भाषा)