farmers protest in Greece : एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर भारत में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही प्रदर्शन योरप के देशों में चल रहा है। योरप के कई देशों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं। फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड, पोलैंड, स्पेन, इटली और ग्रीस में प्रदर्शन देखा गया है।
किसान, जिनकी मांगें यूरोप में अन्य जगहों पर किसान विरोध प्रदर्शनों के समान हैं, ने राजमार्गों और ग्रामीण कस्बों में छिटपुट नाकेबंदी करते हुए कई सप्ताह बिताए हैं।
मध्य ग्रीस के किसान भी पिछले साल आई बाढ़ से अभी भी जूझ रहे हैं। किसानों का कहना है कि कर-मुक्त ईंधन, ऋण माफी, विदेशी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ उपाय और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए शीघ्र मुआवजा चाहते हैं।