पाबना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई मिर्जा ने कहा, कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके दरवाजे की घंटी बजाई और उन पर हमला करके फरार हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पत्रकार की मौत हो गई। सुब्रणा की नौ वर्षीय एक बेटी है। उनके व्यवसाई पति राजीव हाल ही में अलग हुए थे और उनके बीच तलाक को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम कुमार ने बताया कि फिलहाल सुब्रणा की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। पाबना रिपोर्ट्स यूनिटी के महासचिव काजी बबला के अनुसार, पत्रकार पर हमला करने के लिए 10 से 12 की संख्या में बदमाश मोटरसाइकल से आए थे। (वार्ता)