China news in hindi : उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक नर्सिंग होम में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में स्थित अस्पताल में मंगलवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। समाचार एजेंसी भाषा ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
हादसे के बाद 19 अन्य लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के मालिक को हिरासत में लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।