अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अदालत में आपराधिक मामले की सुनवाई से पहले हिरासत में लिए गए

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (00:09 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को चुप कराने के बदले में धन देने संबंधी आपराधिक मामले की सुनवाई से पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। वे सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे।
 
ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप 8 कारों के काफिले से अदालत पहुंचे। उम्मीद है कि ट्रंप की उंगलियों की छाप ली जाएगी और अन्य प्रक्रियाओं का भी पालन किया जाएगा। ट्रंप की तस्वीर भी ली जा सकती है।
सीएनएन की खबर के मुताबिक अदालत में अपनी पेशी से पहले ट्रंप मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में पुलिस हिरासत में हैं। वे अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो आपराधिक मामले की सुनवाई का सामना करेंगे। वे न्यायाधीश जुआन मर्चेन के सामने आत्मसमर्पण करेंगे।
 
अमेरिका मीडिया ने ट्रंप के वकील के हवाले से बताया कि वर्ष 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने के इच्छुक 74 वर्षीय रिपब्लिकन नेता अदालत के समक्ष आपराधिक मामले में दोषी होने से इंकार करेंगे। वे वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को धन देने की वजह से इस मामले का सामना कर रहे हैं। अदालत में पेश होने के तुरंत बाद ट्रंप फ्लोरिडा वापस लौट जाएंगे और शाम को पाम बीच स्थित अपने घर मार-आ-लागो में बयान देंगे।
 
उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के खिलाफ आरोपों की सुनवाई संक्षिप्त होगी। सुनवाई के दौरान उन पर लगे अभियोग को पढ़ा जाएगा जिसमें 10 से 15 मिनट का समय लगने की उम्मीद है। हालांकि ट्रंप ने आरोपों से इंकार किया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप पर कारोबार से जुड़े 30 से अधिक अभियोग लगाए गए हैं।
 
ट्रंप ने अपनी पेशी से पहले ई-मेल में यह कहा : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ई-मेल भेजा जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ई-मेल है। उन्होंने इसमें कहा कि अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है।
 
ट्रंप को वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने के मामले में आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए मैनहट्टन की एक अदालत में पेश होना है। इससे कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को भेजे गए ई-मेल के विषय (सब्जेक्ट) वाले खाने में ट्रंप ने कहा कि 'मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ई-मेल।'
 
आरोप है कि वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को यह पैसा ट्रंप के साथ उसके कथित संबंधों पर चुप रहने के एवज में दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप इस मामले में खुद के बेगुनाह होने का दावा करेंगे। ट्रंप ने लिखा कि आज हम अमेरिका में न्याय की क्षति का शोक मना रहे हैं। आज वह दिन है, जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने पर भी गिरफ्तार करता है।
 
उन्होंने अपने ई-मेल में कहा कि मैं आपको समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें मिले सभी दान, समर्थन और प्रार्थनाओं से मैं अभिभूत हूं। जो हो रहा है, उसे देखना दुखद है। मेरे लिए नहीं बल्कि हमारे देश के लिए। ट्रंप ने अभियोग लगाए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में समर्थन के रूप में 40 लाख डॉलर से अधिक जुटाए।
 
उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र मार्क्सवादी तीसरी दुनिया का देश बनता जा रहा है, जो असहमति को अपराध बताता है और अपने राजनीतिक विरोधी को कैद करता है। लेकिन अमेरिका में उम्मीद मत खोइए! हम एक ऐसे राष्ट्र हैं जिसने दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की, 2 विश्वयुद्ध जीते और जिसके नागरिक ने चांद पर सबसे पहले कदम रखा।
 
ट्रंप ने लिखा कि हमारा आंदोलन बहुत आगे निकल चुका है और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम एक बार फिर जीतेंगे और 2024 में फिर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी