इस प्रस्ताव को कांग्रेस सदस्य ग्रेस मेंग ने पेश किया है। प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के विचारों और इसके लक्ष्यों का समर्थन किया गया है तथा कहा गया है कि अमेरिकियों को इस दिन उपयुक्त समारोह, उत्सव और क्रियाकलापों का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोग अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के महत्व को समझें और उसका समर्थन करें, इसके लिए भी यह एक अच्छा रास्ता है। यह प्रस्ताव आवश्यक कार्रवाई के लिए 'हाउस कमेटी ऑन ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म' के पास भेज दिया गया है।