वैश्विक तनातनी, धनकुबेरों को कोई खतरा नहीं

गुरुवार, 18 मई 2017 (15:36 IST)
लंदन। उत्तर कोरिया के साथ जारी तनातनी, सीरिया को लेकर रूस और अमेरिका के बीच शुरू आरोप-प्रत्यारोपों के दौर तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अस्पष्ट विदेश, आर्थिक और राजनीतिक नीतियों से निवेशकों में मचे हड़कंप के बावजूद दुनियाभर के धनाढ्य अपने-अपने कारोबार को लेकर बेफ्रिक हैं।
 
यूबीएस वेल्थ मैनेजमेंट की शुक्रवार को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक धनकुबेरों को यह भरोसा है कि वैश्विक पटल पर छायी आर्थिक, राजनीतिक और वित्तीय धुंध से वे अपने कारोबार को बिना किसी नुकसान के बचाकर निकाल ले जाएंगे। 
 
हांगकांग, जापान, सिंगापुर, ब्रिटेन, इटली और स्विट्जरलैंड में 10 लाख डॉलर से अधिक संपत्ति के 2,842 अमीरों के सर्वेक्षण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। 
 
सर्वेक्षण में शामिल 82 प्रतिशत अमीरों का कहना था कि यह इतिहास का सबसे अनिश्चित दौर है। एक चौथाई से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने-अपने निवेश की समीक्षा करनी शुरू कर दी है और करीब 50 फीसदी का कहना है कि वे भी अपने निवेशों की समीक्षा करना चाहते हैं, हालांकि अभी उन्होंने ऐसा करना शुरू नहीं किया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें